उत्तराखण्डगढ़वाल,

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नयागांव में गोर्खा एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसियेशन में निर्मित टिन शेड़ का लोकार्पण के दौरान जनसभा को सम्बोधित किया।

देहरादून न्यूज़- प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्यााण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को देहरादून के नयागांव में गोर्खा एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसियेशन के भवन में विधायक निधि की रुपये 06.06 लाख की लागत से निर्मित टिन शेड का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त, मंत्री ने अखिल भारतीय गोरखा उज्जवल भविष्य कोष समिति से जुड़े हुए 20 छात्र-छात्राओं को स्कालरशिप भी वितरित की। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – (बड़ी खबर) यहाँ प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण के लिए अब यहां लगाए लाल निशान

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए काबीना मंत्री ने कहा कि विकास के लिए मोदी सरकार और धामी सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गोर्खाली सुधार सभा के पुर्ननिर्माण के लिए 1.47 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि तीज कार्यक्रम के लिए 1.50 लाख की धनराशि प्रदान की जा चुकी है। मंत्री ने कहा कि नयागांव क्षेत्र में विकास के बहुत कार्य हुए हैं, यहां पानी से लेकर विद्युत तक के सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने ओआरओपी को लेकर भी मंत्री ने कहा कि यह मोदी ने ही किया था और जो विसंगतियां हैं, उन्हें सुधारने का काम भी मोदी जी ही करेंगे।वही मंत्री ने जल्द ही टिन शेड़ निर्माण की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ एसएसपी ने किये तबादले, पांच निरीक्षकों के बदले प्रभार।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, बिग्रेडियर पीएस गुरुंग, कर्नल बीएस खत्री, टीडी भूटिया, कैप्टन दिनेश प्रधान, कर्नल आरएस क्षेत्री, ए0के0 मुखिया, कर्नल बीएस खत्री, कर्नल डीके प्रधान, प्रभा शाह, सुनील कोटिया सहित पूर्व सैनिक एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दिल्ली से रामनगर वोट देने आई बुर्जुग महिला की वोट डालने के बाद हुई मौत