लालकुआँ- ओवरब्रिज पर सीमेंट से लदा ट्रक हुआ खराब, दोनों ओर लगा दो किलोमीटर लंबा जाम, आधे घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे वाहन

लालकुआं न्यूज़- शहर में सोमवार शाम को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ओवरब्रिज पर सीमेंट से लदा एक ट्रक अचानक खराब हो गया। फ्लाईओवर के बीचोंबीच ट्रक के खराब हो जाने से नेशनल हाईवे-87 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यह जाम लगभग दो किलोमीटर तक फैल गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार शाम लगभग 5 बजे सीमेंट से भरा ट्रक अवंतिका कुंज देवी मंदिर के पास ओवरब्रिज पर अचानक तकनीकी खराबी के कारण रुक गया। ट्रक के बीच सड़क पर आड़ा-तिरछा खड़ा हो जाने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। देखते ही देखते जाम इतना बढ़ गया कि एक-एक किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी गाड़ियां कतार में फंस गईं।
स्थानीय भाजपा नेता बॉबी सम्मल ने मामले की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के निर्देश पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन मंगवाई और ट्रक को हटवाया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका।
इस दौरान ऑफिस से लौट रहे कर्मचारी, एंबुलेंस और कई आपातकालीन सेवाएं भी जाम में फंसी रहीं। करीब आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस द्वारा ट्रक को हटाकर यातायात सुचारु कराया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर यातायात को बहाल किया गया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि ऐसे हालात में धैर्य बनाए रखें और यातायात नियमों का पालन करें।
