उत्तराखण्डकुमाऊं,

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बिंदुखत्ता स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, प्रबंध कमेटी की ली बैठक

लालकुआं न्यूज़– मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने बिंदुखत्ता स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था देखी, इस दौरान उन्होंने विद्यालय प्रबंध कमेटी एवं छात्र-छात्राओं की जमकर प्रशंसा की

 

 

जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने आज जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काररोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाईस्कूल का रिजल्ट 95% रहने पर स्कूल स्टाफ एवं प्रबंधक कमेटी को बधाई दी। तथा स्कूल के अनुशासन की सराहना की, उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों ने विद्यालय प्रबंध कमेटी पूर्व सैनिकों को सौंप सौंप कर उत्कृष्ट कार्य किया है तथा पूर्व सैनिक भी इस कार्य में पूरी तरह खरे उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की सेवा के बाद अब सामाजिक क्षेत्र में सेवा का यह अवसर शिक्षा के मंदिर में पूर्व सैनिकों के गौरव को और बढाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहाँ गर्भवती महिला की मौत के मामले में मंत्री का एक्शन, डॉक्टर पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश

 

 

उन्होंने कहा कि यह विद्यालय दिनों दिन और तेजी के साथ उन्नति करेगा तथा यहां के अनुशासित बच्चे अगले वर्ष अवश्य ही उत्तराखंड की मैरिट में स्थान प्राप्त करेंगे। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन कमेटी की मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक हुई, जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – (दुःखद) यहाँ डेंगू से पीड़ित ओपन यूनिवर्सिटी के एसि प्रोफेसर की हुई मौत

 

 

निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश सिंह दानू, भीम सिंह, राजेंद्र चौहान, प्रकाश मिश्रा, त्रिलोक बोरा, सुंदर सिंह खनका, नंदन सिंह, देवेंद्र चौहान, होशियार राम, दीपक नेगी, गोपाल नेगी, लक्ष्मण सिंह नैनवाल, आन सिंह धामी, बीडी पांडे, अर्जुन सिंह, कैप्टन खिलाफ सिंह दानू, कैप्टन दलबीर सिंह, जीवन सिंह रावत, बिशन सिंह पपोला, बसंत बल्लभ जोशी, गगन सिंह, रूप सिंह, नारायण सिंह, दरबार सिंह, बहादुर सिंह, भगवत नाथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं - नामांकन तिथि के पहले दिन अध्यक्ष के 10 नामांकन फॉर्म, सभासद के लिए 29 फार्म बिक्री