उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

सीएम धामी ने अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी — जनभावनाओं का रखें सम्मान, चौखुटिया अस्पताल में लगेंगे 50 बेड

देहरादून न्यूज़– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे जनता की भावनाओं का सम्मान करें और ज़मीनी स्तर पर जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करें। उन्होंने कहा कि फाइलों में योजनाएं लटकाने की पुरानी प्रवृत्ति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया है कि अल्मोड़ा जिले में फैल रही अज्ञात बीमारी के कारणों का तत्काल पता लगाया जाए और वहां एक अनुभवी चिकित्सा दल भेजा जाए। साथ ही, पूरी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  युवा मोर्चा की नई कार्यकारणी के सदस्यों और पदाधिकारियों को संबोधित करते मंत्री गणेश जोशी।

 

 

चौखुटिया अस्पताल में 50 बेड की मंजूरी

सीएम धामी ने चौखुटिया के अस्पताल के लिए 50 बेड की मंजूरी देते हुए कहा कि अब वहां पर्याप्त डॉक्टर और स्टाफ भी तैनात रहेंगे।

 

उन्होंने इस दौरान स्वास्थ्य सचिव से नाराजगी जताते हुए पूछा कि “यह फाइल एक साल से क्यों और कहां अटकी रही?”

 

गौरतलब है कि करीब एक वर्ष पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने चौखुटिया अस्पताल को 50 बेड का करने की घोषणा की थी, लेकिन भवन और अन्य संसाधनों की कमी के चलते यह प्रस्ताव सरकारी फाइलों में अटक गया था।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफ़िक एरा में तीन दिवसीय ट्रान्सेंडैंटल मेडिटेशन की कार्यशाला का आयोजन।

 

 

फाइलें क्यों अटकती हैं सचिवालय में?” — सीएम धामी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय में किसी भी फाइल के निस्तारण के लिए निर्धारित समयसीमा होती है, फिर भी कई प्रस्ताव लंबे समय तक लंबित रहते हैं। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जिले की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाना चाहिए।

 

 

उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक, बीजेपी के जिला अध्यक्ष और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कई बार इस विषय को सरकार के सामने रख चुके हैं, क्योंकि चौखुटिया क्षेत्र में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी और स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार- यहाँ अपनी पुत्री की हत्या के आरोप में मां को आजीवन कारावास व 25 हजार लगा जुर्माना, पढ़े पूरी खबर।

 

 

सीएम ने लिया स्वयं संज्ञान

अज्ञात बीमारी और चौखुटिया अस्पताल की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण को स्वयं संज्ञान में लिया है।

 

उन्होंने निर्देश दिया है कि अस्पताल के उच्चीकरण का शासनादेश तत्काल जारी किया जाए ताकि स्थानीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिल सकें।