अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डकुमाऊं,जन-मुद्देराजनीतिराष्ट्रीयहल्द्वानी

बिंदुखत्ता में बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन

लालकुआं।

भाजपा बिंदुखत्ता मंडल के तत्वाधान में पूर्वी घोडानाला में बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बजट में किसानों का समग्र विकास का समावेश करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप कुकसाल ने कहा कि बजट से छोटे किसानों को लाभ होगा, वहीं प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि के अनुरूप बजट में कृषि को आधुनिकता से जोड़ते हुए प्रौद्योगिकी के जरिये कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने पर जोर दिया है ताकि किसानों को दीर्घकाल तक व्यापक लाभ मिलें, किसान मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुडिया ने बताया की कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान सहित कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का कुल बजट इस बार लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये का है। कृषि के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने प्राकृतिक खेती की ओर किसानों का रुझान बढ़ाने किसान सम्मान निधि हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 60 हजार करोड रुपए का प्रावधान है। वहीं पशुपालन, डेयरी, मत्स्यपालन पर भी ध्यान देते कृषि ऋण लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रूपये किया गया है।प्राकृतिक खेती को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के लिए प्रधानमंत्री ने पहल की, जिसे बढ़ावा देने के लिए 459 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत ने की कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री रमेश कुनियाल व बलवंत खोलिया ने किया, इस दौरान किसान मोर्चे के ज़िला अध्यक्ष संदीप कुकसाल, जिला मंत्री प्रमोद बोरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, उमेश शर्मा, डायरेक्टर कुन्दन चुफाल, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, शुभम अंडोला, कृपाल नेगी महिला स्वयं सहायता समूह शहीद भाजपा के कार्यकर्ता व क्षेत्रवासियों उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- रक्षाबंधन पर दोस्त के साथ घूमने आया युवक गंगा में डूबा, नहीं लगा कोई सुराग