उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में एक बार फिर दस्तक दे रहा कोरोना यहां एक रोगी की हुई मौत, स्वास्थ्य विभाग की लोगों से सतर्क रहने की अपील

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले फिलहाल तो नियंत्रण में हैं। परंतु नए साल के मौके पर उत्तराखंड स्टेट हेल्थ कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 नए मरीज सामने आए है। जबकि आज एक मरीज की मौत हो गई। बता दें कि कोरोना से मौत का मामला पिछले तीन महीने के बाद सामने आया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बिना अनुमति रैली निकालने पर गौला संघर्ष समिति के इन खनन व्यवसायियों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा रविवार की शाम 6:00 बजे जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में आज कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं, जबकि दून अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। राज्य में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 34 हैं। रिकवरी प्रतिशत 96.1 है।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस छात्रसंघ चुनाव अपडेट- 11:00 बजे तक 15.50 प्रतिशत हुआ मतदान-( छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल)

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले।