सीएसडी टैग लगी 720 बोतल शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस और एसओजी टीम ने मोडिफाइड टैंकर से सीएसडी कैंटीन की टैग लगी शराब बरामद की। शराब चंडीगढ़ से हल्द्वानी लाई जा रही थी। पुलिस ने पकड़े गए दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आबकारी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जबकि टैंकर को सीज किया गया है। रविवार को कोतवाली में हुई प्रेस वार्ता में एसपी क्राइम व यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि नए साल के जश्न को देखते हुए एसपी सिटी हरबंस सिंह और सीओ भूपेंद्र धोनी के निर्देशन में विभिन्न टीमें लगाई गई हैं। इसी के तहत शनिवार रात कोतवाल हरेंद्र चौधरी और टीपी नगर चौकी प्रभारी पंकज जोशी के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चौकी गेट के पास बेरली नंबर के मोडिफाइड टैंकर की तलाशी ली गई। टैंकर से चंडीगढ़ ब्रांड की 60 पेटी (720) बोतल शराब की बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम लच्छू अहिरवार निवासी छत्तरपुर मध्यप्रदेश और नवीन निवासी सोनीपत हरियाणा बताया। शराब चंडीगढ़ से हल्द्वानी के विभिन्न स्थानों में बेचने लाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, जगदीश भारती, त्रिलोक सिंह, तारा सिंह, नवीन राणा, अशोक रावत शामिल रहे।