उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- 200% अधिक बारिश से बेहाल उत्तराखंड, 284 सड़कें बंद – कई जिलों में येलो अलर्ट

देहरादून न्यूज़– भले ही पिछले कुछ दिनों से मानसून की रफ्तार धीमी हुई हो, लेकिन बीते सप्ताह उत्तराखंड में सामान्य से 200 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। इसके चलते कई जिलों में आपदा जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देहरादून, चंपावत और नैनीताल जिलों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में भी बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मैदानी इलाकों में दिन के समय चटख धूप खिलने से गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेशभर में शुरू हुआ छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान, आज ही आएंगे परिणाम

 

 

🌦️ आने वाले दिनों का मौसम

विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेशभर में हल्की बारिश बनी रह सकती है।

28 अगस्त से 3 सितंबर तक प्रदेश में 187.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से लगभग 200% ज्यादा है।

बागेश्वर सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां 274.3 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य से 686% अधिक है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – (दुःखद) यहाँ डेंगू से पीड़ित ओपन यूनिवर्सिटी के एसि प्रोफेसर की हुई मौत

ऊधमसिंह नगर में 327 मिमी बारिश हुई, यह सामान्य से 440% ज्यादा है।

सबसे कम बारिश पौड़ी में दर्ज की गई, जहां केवल 73 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 9% कम है।

 

 

🚧 बारिश से 284 सड़कें बंद

भारी बारिश और मलबा आने से प्रदेशभर में 284 सड़कें बंद हो गई हैं।

उत्तरकाशी – 54

चमोली – 41

रुद्रप्रयाग – 29

पौड़ी – 24

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ कपड़े लेने गए युवकों के साथ कहासुनी में दुकानदार ने लाइसेंसी पिस्टल से झोंके फायर, पुलिस जांच में जुटी

टिहरी – 24

देहरादून – 18

हरिद्वार – 17

पिथौरागढ़ – 23

चंपावत – 2

अल्मोड़ा – 32

बागेश्वर – 5

नैनीताल – 10

ऊधमसिंह नगर – 10

 

बारिश से जहां मैदानी जिलों में उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, वहीं पहाड़ी जिलों में लगातार मलबा और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।