उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- यहाँ जंगल गए पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला, पटक पटककर दोनों को मार डाला

देहरादून के जौलीग्रांट में बुधवार को दर्दनाक घटना हो गई। अपर जौलीग्रांट के वार्ड पांच में जंगल गए एक पति-पत्नी को हाथी ने पटक पटककर मार डाला। सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बस का कहर, बाइक और रेहड़े को रौंदा, एक महिला की मौत, तीन घायल

पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह दोनों के शवो को जंगल के किनारे मार्ग पर लाया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों के शवो को एंबुलेंस में रखकर हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में ले गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी– (बड़ी खबर) यहाँ गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों की संख्या में खनन कारोबारी उतरे सड़क में
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश पंवार उम्र 70 वर्ष और उनकी पत्नी सुशील पंवार उम्र 65 वर्ष थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे। तभी अचानक हाथी ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों के शवों का कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा।