उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- तबादला प्रक्रिया शुरू करने को मिली मंजूरी, साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक

शिक्षा विभाग के एलटी कैडर शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों का रास्ता साफ हो गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने तबादला प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है। शनिवार को आयुक्त ने बताया कि शिक्षा विभाग तबादला आदेश को अपनी वेबसाइट पर भी जारी कर सकता है। हालांकि, बेसिक शिक्षा, वन और महिला सशक्तिकरण विभाग में नई नियुक्तियों और भर्ती प्रक्रियाओं को निर्वाचन आयुक्त ने अनुमति नहीं दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ चट्टान टूटने से दबे कई लोग, अब तक एक की मौत, आठ घायल, राहत बचाव कार्य जारी, वीडियो

 

सरकार ने शिक्षा विभाग में एलटी शिक्षकों को अंतरमंडलीय तबादला सुविधा देने का निर्णय लिया था। तबादला प्रक्रिया की संशोधित एसओपीको भी शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने 23 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया था। इस बीच निकाय चुनाव की घोषणा होने के साथ आचार संहिता लग गई।इससे प्रक्रिया रुक गई। शिक्षा विभाग ने निर्वाचन आयुक्त से तबादलों और बेसिक शिक्षकों को नियुक्त करने की अनुमति मांगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून– (बड़ी खबर) यहाँ शिक्षा विभाग ने उठाया सख्त कदम, प्रधानाचार्य का प्रभार छोड़ने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही के आदेश

 

बेसिक शिक्षक-वन आरक्षी की नियुक्ति चुनाव के बाद

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि हाल में चयनित बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को आचार संहिता समाप्त होने के बाद शुरू किया जा सकेगा। शिक्षा विभाग ने बेसिक शिक्षक भर्ती की पांचवी काउंसलिंग में करीब 180 शिक्षकों का चयन किया है। दूसरी तरफ, वन विभाग की प्रतीक्षा सूची वाले वन आरक्षियों की नियुक्तियां भी चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही होगी।

यह भी पढ़ें 👉  महात्मा गांधी एवं शास्त्री जयंती पर सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन

 

आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने महिला सशक्तिकरण विभाग में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती को अनुमति नहीं दी गई है। यह भर्ती प्रकिया अब निकाय चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही शुरू हो पाएगी।