उत्तराखण्डजॉब अलर्ट,

देहरादून- लोकसभा चुनाव आचार संहिता के कारण अटकी भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, आयोग ने दी हरी झंडी

देहरादून न्यूज़- लोकसभा चुनाव आचार संहिता के कारण अटकी भर्ती प्रक्रिया अब शुरू होने जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेट्रिपलएससी) को पूर्व से जारी चयन प्रक्रिया पर आगे बढ़ने की हरी झंडी दे दी है। अब यूकेट्रिपलएससी अंतिम चयन सिफारिश के साथ ही दस्तावेज सत्यापन जैसी प्रक्रिया प्रारंभ करने जा रहा है।

 

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले यूकेट्रिपलएससी एलटी, वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक और जनजाति कल्याण विभाग के अधीन संचालित आश्रम पद्धति विद्यालयों के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पूरी कर चुका था, इसमें सिर्फ चयन की सिफारिश भर की जानी है। लेकिन आचार संहिता के कारण यह काम रुक गया था। उत्तराखंड में मतदान होने के बाद यूकेट्रिपलएससी ने कार्मिक विभाग के जरिए निर्वाचन आयोग से चयन सिफारिश के साथ ही पीआरडी में व्यायाम प्रशिक्षक और संग्रह अमीन के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ करने की की अनुमति मांगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : दीपावली के शुभ अवसर पर बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, इस विभाग में आई 2000 पदों पर भर्ती

 

वही यूकेट्रिपलएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने आयोग ने बताया कि निर्वाचन इसकी अनुमति दी है। इस कारण आयोग विभागों के सिफारिश इसी सप्ताह चार लिए अंतिम चयन करने जा रहा है। इसके बाद विभाग के स्तर पर चयनित युवाओं को नियुक्ति प्रदान की जाएगी। एलटी के लिए 1544 पदों आवेदन आए हैं। एलटी लिखित परीक्षा 30 जून को होगी। इधर, आयोग ने पीआरडी में व्यायाम प्रशिक्षक के कुल 60 पदों के लिए जनवरी में आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की थी और लिखित , अब शारीरिक परीक्षा परीक्षा के बाद 60 पदों के सापेक्ष कुल 44 युवा ही दस्तावेज सत्यापन तक पहुंच पाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ( बड़ी खबर) यहाँ पुलिस की बड़ी कार्यवाही मेडिकल स्टोर से पकड़ी नशे की 68 हजार प्रतिबंधित कैप्सूल-गोलिया, दो भाई गिरफ्तार