उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून -(बड़ी खबर) सरकारी कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव को लेकर आया ये आदेश, पढ़े खबर

राज्य सरकार की महिला सरकारी सेवकों / एकल अभिभावक (महिला/पुरुष) सरकारी सेवकों को बाल्य देखभाल अवकाश (Child Care Leave) अनुमन्य किए जाने विषयक वित्त विभाग के कार्यालय ज्ञाप सं० 126942/XXVII (7)/ई-19943/2022 दिनांक: 01.06.2023 में आंशिक संशोधन करते हुए उक्त आदेश के बिन्दु संo viii को निम्नानुसार प्रतिस्थापित किए जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं-

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ – (बड़ी खबर) यहां एसएसपी ने किया लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण, गौला और नंधौर नदी में फर्जी इंसोरेंस के बारे में कही ये बात, पढ़े पूरी खबर

viii. “राज्य सरकार की महिला सरकारी सेवकों / एकल अभिभावक (महिला एवं पुरूष) सरकारी सेवकों को बाल्य देखभाल अवकाश की अवधि के दौरान अवकाश पर प्रस्थान करने से पूर्व प्राप्त हो रहे/आहरित वेतन के समतुल्य ‘अवकाश वेतन’ देय होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ मानवाधिकार आयोग ने देहरादून एसएसपी को भेजा नोटिस, पूछा- यातायात नियमों में कांवड़ यात्रियों को छूट क्यों?

2 शासन के उक्त कार्यालय ज्ञाप दिनांकः 01.06.2023 को आदेश लागू होने की तिथि से उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाए।