उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून – (बड़ी खबर) शासन ने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए कुमाऊं में तैनात इन दो अधिकारियों को बनाया चारधाम यात्रा का मजिस्ट्रेट

देहरादून न्यूज़- शासन ने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं यात्रा के सुचारू संचालन हेतु अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए दो धामों में यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है। शासन ने जिसका आदेश जारी कर दिया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (गजब) यहाँ प्रेमी पहुंचा विवाहिता प्रेमिका के घर मिलने, तभी घर आ गया पति, पत्नी बोली चोर है, पति ने कर दी प्रेमी की धुनाई, पढ़िये पूरा मामला

 

आदेश के अनुसार, नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय को श्री बद्रीनाथ धाम और अपर जिलाधिकारी प्रशासन-नजूल उधमसिंह नगर तथा सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज कुमार उपाध्याय को श्री केदारनाथ धाम में तैनाती दी है। यह तैनाती में 26 मई से 6 जून तक की अवधि के लिये यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - हल्दूचौड़ में अवैध तरीके से चल रहा अस्पताल को चिकित्सकों की टीम ने किया सील, लगा इतना जुर्माना।