उत्तराखण्डजॉब अलर्ट,

देहरादून -(बड़ी खबर) राज्य में जल्द 955 पदों पर होगी भर्ती, इस कंपनी से हुवा अनुबंध

  • बीआरपी-सीआरपी के लिए अनुबंध

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड में बीआरपी- सीआरपी के 955 पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने दिल्ली की कंपनी अलंकृत से करार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भर्ती 5 माह के बच्चे की कोरोना से हुई मौत, प्रदेश में गुरुवार को आये इतने नए मामले, पढ़े पूरी खबर

एपीडी-समग्र शिक्षा अभियान डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा कि कंपनी को चयन में शैक्षिक व अनुभव के मानकों को कडाई सेपालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर लगातार दूसरे दिन कार्रवाई, 9 प्लांट सीज, कार्रवाई का वीडियो जारी