उत्तराखण्ड

देहरादून-(बड़ी खबर) इन जिलों में 24 से भारी बारिश और बर्फबारी के आसार….

देहरादून उत्तराखंड मौसम अपडेट: उत्तराखंड के पहाड़ों में फिलहाल बारिश बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तराखंड में 21 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक मौसम के तेवर तल्ख रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक 23 से 25 जनवरी तक मैदान से लेकर पहाड़ तक गरज चमक के साथ जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया व 24 और 25 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है, बर्फबारी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  डीपीएस हल्द्वानी में किन्डरगार्टन ग्रेजुएशन डे का आयोजन

24 जनवरी के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट के मुताबिक देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग , नैनीताल ,उधम सिंह नगर , हरिद्वार और बागेश्वर इन सभी जिलो में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। वहीं मैदानी इलाकों में आंधी और ओलावृष्टि के साथ भारी बरसात भी हो सकती है जबकि 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ अजब पुलिस की गजब कहानी, ड्यूटी छोड़ जुआ खेलते मिले इंजार्ज समेत पूरी चौकी के पुलिसकर्मी, SSP ने की ये बड़ी कार्यवाही

उत्तराखंड की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। बर्फ से ढकी ये वादियां चांदी की तरह चमक रही हैं जिन्‍हें देख दूसरे राज्‍यों से उत्तराखंड पहुंचे पर्यटक खुशी से खिल गए है। वही मसूरी और धनोल्‍टी में इस साल की दूसरी बर्फबारी हुई है। मसूरी में गुरुवार देर रात बारिश भी हुई। जिसके बाद चार दुकान और लाल टिब्बा में मौसम का दूसरा हिमपात हुआ। समीपवर्ती धनोल्टी, बुरांशखंडा, सुरकंडा और नागटिब्बा में भी हिमपात हुआ है।