उत्तराखंड- यहाँ ऑनलाईन गेम्स में हजारों रुपए हारी महिला, पति को व्हाट्सएप पर किया मैसेज और कर लिया सुसाइड
बाजपुर न्यूज- ऑनलाईन गेम्स में हजारों रुपये हारने पर एक विवाहिता ने फांसी लगा ली। मौके पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवाण, कोतवाल नरेश चौहान व एसआई कैलाश चंद्र नगरकोटी मय फोर्स पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
वार्ड-12 (डा.पी.कौर अस्पताल के सामने) निवासी पल्लवी शर्मा उम्र 25 वर्ष पत्नी अनुभव शर्मा ने अपने कमरे में शुक्रवार को अपराह्न करीब एक बजे दुपट्टे से पंखे से लटक कर फांसी लगा दी। स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि जांच-पड़ताल में प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि महिला ऑनलाईन गेम्स खेला करती थी। शुक्रवार को भी वह गेम में 30 हजार रुपये हार गई। उसने अपने पति को व्हाट्सएप पर मैसेज किया कि वह फिर से पैसे हार गई है और मर जाएगी।
इससे पति के होश उड़ गए तथा वह काम छोड़कर तुरंत घर पहुंचा तो पता चला कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मायके वाले भी चांदपुर बिजनौर से मौके पर पहुंच गए हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी।
घटना से स्वजन तथा पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं चांदपुर बिजनौर निवासी मृतका के पिता सत्येंद्र कुमार शर्मा ने देर सायं कोतवाली में तहरीर देकर पति सहित चार ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवाण, कोतवाल नरेश चौहान व एसआई कैलाश चंद्र नगरकोटी ने मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की है। शुक्रवार को दोपहर बाद करीब एक बजे पल्लवी ने अपने कमरे में दुपट्टे से पंखे से लटक कर फांसी लगा दी। घटना की जानकारी से स्वजन में कोहराम मच गया।
वहीं सूचना पर आनन-फानन में ही कोतवाल नरेश चौहान, एसआई कैलाश नगरकोटी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए और शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने राजस्व प्रशासन की मौजूदगी में पंचनामा भराकर शव सरकारी अस्पताल भिजवाया जिसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि मृतका के पिता सत्येंद्र ने तहरीर दी है जिसमें कहा गया है कि ससुराल वाले बेटी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, जिसमें कई बार पैसों की मांग भी की गई थी।
पुलिस तहरीर व अन्य सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रही है जांच में जो तथ्य सामने आयेगे उसके अनुसार नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
वहीं पुलिस को पूछताछ में मिली जानकारी में आत्महत्या का कारण ऑनलाइन गेम भी बताया जा रहा है, जिसमें तीस हजार रुपए हारने के डर से ऐसा करना की बात सामने आ रही है। पुलिस सभी पहलुओं को देखते हुए कार्रवाई अमल में ला सकती है । बताया गया कि मृतका ढाई व एक वर्ष की दो बेटियों को छोड़ गई है।