उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून-(बड़ी खबर) अगले 4 दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों व मैदानी इलाकों में इतने डिग्री बढ़ेगा टेंपरेचर, पढ़ें पूरी खबर।

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड राज्य में कुछ दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है जिससे गर्मी बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन में मैदान से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक तापमान में 4 डिग्री तक बढ़ने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो मैदानी क्षेत्र में तीन से चार वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। अगर बात करें बीते दिनों की तो सोमवार को राजधानी में तापमान सामान्य से 1 डिग्री ऊपर 32.8 दर्ज किया गया। नई टिहरी का तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया और वही मसूरी का 22 डिग्री। प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। बता दे देहरादून में दोपहर के बाद से ही कही जगहों पर धूल भरी आंधी चलने लगी। जिससे वाहन सवारों समेत राहगीरों को दिक्कत हुई है।