उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,जॉब अलर्ट,

देहरादून-(बड़ी खबर) UKPSC ने जेल बंदी रक्षक भर्ती की शाररिक परीक्षा की तिथि करी जारी, प्रवेश पत्र भी किये जारी।

देहरादून-(नितेश बिष्ट) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने जेल बंदीरक्षक की शारीरिक परीक्षा की तिथि अपने वेबसाइट पर जारी कर दी है। यह परीक्षा 15 मई से शुरू होगी। कारागार विभाग के अंतर्गत जेल बंदीरक्षक परीक्षा–2022 में शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता की परीक्षा कराई जाएगी। प्रदेश के 6 केंद्रों पर पुलिस विभाग की ओर से शारीरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी व साथ ही आयोग ने संबंधित परीक्षा के प्रवेश पत्र भी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) राज्य सरकार द्वारा मांगी गई पैरामिलिट्री फोर्स दंगाग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा पहुंची

चयनित अभ्यर्थी psc.uk.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते है। आयोग द्वारा जारी तिथि के अनुसार शारीरिक परीक्षा एसडीआरएफ देहरादून में 15, 16, 17 मई, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में 20, 22, 23 मई, आईआरबी द्वितीय देहरादून में दो और तीन मई, आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव रामनगर नैनीताल में 29 मई 1, 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर में 13 और 15 मई जबकि 31 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में 28 अप्रैल को चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदंड व शारीरिक दक्षता की परीक्षा संपन्न होगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा की नवीन तिथियों के अनुसार योग्य अभ्यर्थी आयोग की अधिकृत वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।