उत्तराखण्डजॉब अलर्ट,

देहरादून -(बड़ी खबर) परिवहन आरक्षी/ आबकारी सिपाही/ उप आबकारी निरीक्षक, गृह माता / हाऊस कीपर के कुल 236 रिक्त पदों की भर्ती पर आई अपडेट

देहरादून – आयोग के विज्ञापन संख्या 50/30अ0से०च०आ०/2023 दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 द्वारा विज्ञापित विभिन्न विभागों के इण्टरमीडिएट स्तरीय अर्हता के कुल 236 रिक्त पदों हेतु प्रस्तावित लिखित प्रतियोगी परीक्षा की तिथि के संबंध में।

आयोग के विज्ञापन संख्याः 50/3०अ० से०च०आ०/2023 दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 द्वारा विभिन्न विभागों के इण्टरमीडिएट स्तरीय (परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही, उप आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैनेजर ग्रेड-३, गृह माता / हाऊस कीपर) के कुल 236 रिक्त पदों हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है जिनकी लिखित प्रतियोगी परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 31 जनवरी, 2024 अंकित है। वर्तमान में परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही, उप आबकारी निरीक्षक के रिक्त पदों हेतु राज्य के चार जिलों (ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, देहरादून तथा हरिद्वार) में दिनांक 11.01.2024 से शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कतिपय अभ्यर्थियों, जो शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा से वंचित रह गए हैं, के द्वारा किए गए अनुरोध के क्रम में उन समस्त अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय दिए जाने के दृष्टिगत लिखित प्रतियोगी परीक्षा के आयोजन में विलंब होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- भारी बारिश के चलते इस जिले में कल 20 जुलाई को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी के निर्देश जारी

तद्नुसार अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा की अनुमानित तिथि माह मार्च, 2024 प्रस्तावित है। तिथि के निर्धारण के उपरान्त अभ्यर्थियों को संवाद के माध्यम से आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अवगत करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद, लकड़ी तस्करों और वनकर्मियों में मुठभेड़, फायरिंग में रेंजर समेत तीन वनकर्मियों को लगे छर्रे

अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in का अनुश्रवण करते रहें।