उत्तराखण्ड

देहरादून-(बड़ी खबर) मौसम का पूर्वानुमान जारी, इन जिलों में यलो अलर्ट

देहरादून- मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि आने वाले घंटों में राज्य के उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में दिवस की स्थिति बनी रहेगी तथा उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार जनपद के कुछ भागों में घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- आधार सेंडिंग ना होने पर बन्द हो जाएगी इन लाभार्थी की पेंशन

मौसम पूर्वानुमान में लोगों को सतर्कता बरतने की बात मौसम विभाग द्वारा कही गई है। मौसम विभाग ने 12 जनवरी तक जारी मौसम पूर्वानुमान में राज्य के पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा बर्फबारी होने के साथ-साथ राज्य के मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है पहाड़ों में जैसे उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जनपदों के साथ रुद्रप्रयाग. देहरादून. टिहरी. बागेश्वर. जनपदों में बहुत हल्की से हल्की बरसात होने के बाद अब मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं बरसात होने की बात कही है।