उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

देहरादून-(बड़ी खबर) उत्तराखंड में अगले 48 घंटे रहेंगे इन 8 जिलों पर भारी, SDRF अलर्ट पर।

Dehradun , Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड राज्य में पिछले तीन दिन से बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में अगले 48 घंटे भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही खराब मौसम को देखते हुए एसडीआरएफ जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

8 जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बेसिक शिक्षकों के 3600 पदों पर होगी भर्ती, जनपदवार शीघ्र जारी होगी विज्ञप्ति, पढ़े पूरी खबर

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा राज्य में अगले 48 घंटे यानी 28 और 29 जून को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक प्रदेश के नैनीताल, चंपावत, टिहरी ,पौड़ी , देहरादून, हरिद्वार ,बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

वही उत्तरकाशी, चमोली तथा रुद्रप्रयाग जिले में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के जनपदों में कई दौर कर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे राज्य के जनपदों में बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना है इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ परिजनों ने डांटा तो स्कूल से गायब हुईं दो बच्चियां, पुलिस ने दोनों बच्चियों को किया सकुशल बरामद।

SDRF जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश

उत्तराखंड राज्य में खराब मौसम को देखते हुए एसडीआरएफ जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश गए हैं। जबकि 36 संवेदनशील स्थानों पर रेस्क्यू टीमें तैनात की गई हैं। प्रदेश में मानसून की सक्रियता को देखते हुए आपात स्थिति से निपटने को एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में आपात बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीआरएफ जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  भारत और चीन से हुए युद्ध में बहादुरी से प्रतिभाग कर चुके पूर्व सैनिक संगठन बिंदुखत्ता के पूर्व अध्यक्ष कैप्टन कुंवर सिंह सैलाकोटी का हुआ निधन, क्षेत्र में शोक की लहर,