देहरादून- सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा, वन्यजीवों के हमले में मौत पर मिलेगी ज्यादा सहायता राशि

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब प्रदेश में जंगली जानवरों के हमले में मौत का शिकार बनने वाले लोगों के परिजनों को 6 लाख की जगह 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सीएम धामी ने यह घोषणा देहरादून के चिड़ियाघर में वन्यजीव प्राणी सप्ताह का शुभारंभ करते हुए की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार के प्रयासों से बाघ, तेंदुए, हाथी और हिम तेंदुए जैसे वन्यजीवों की संख्या में उत्साहजनक वृद्धि हुई है। लेकिन इसके साथ ही इंसान और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ी हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ड्रोन और जीपीएस जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है, जिससे जंगली जानवरों की बेहतर निगरानी हो सके।
सीएम धामी ने बताया कि स्थानीय जनता को इस दिशा में जागरूक करने और उन्हें रोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में एक लाख युवाओं को सीएम यंग ईको-प्रिन्योर बनाने की दिशा में भी काम चल रहा है। उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि वे पर्वतीय क्षेत्रों में गंदगी न फैलाएं और पर्यावरण संरक्षण में सहयोगी बनें।
वन्यपशु-मानव संघर्ष बनी बड़ी चुनौती
उत्तराखंड में हर साल 60 से ज्यादा लोग वन्यजीवों के हमलों का शिकार होकर अपनी जान गंवा देते हैं, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो जाते हैं। इनमें तेंदुओं के हमले सबसे ज्यादा दर्ज किए जाते हैं, वहीं बाघ और हाथी भी कई बार घातक साबित होते हैं। सांप के काटने से भी अनेक लोगों की मौत हो जाती है।
गरीब परिवारों के लिए ऐसे हादसे जीवन को पूरी तरह बदल देते हैं। मुख्यमंत्री की इस नई घोषणा से परिजनों को कुछ आर्थिक सहारा जरूर मिलेगा।

