उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- धामी कैबिनेट बैठक आज, महिला नीति समेत कृषि से सबंधित कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

देहरादून न्यूज़– धामी कैबिनेट की बैठक आज मंगलवार को होगी। बैठक में राज्य की महिला नीति समेत कई प्रस्ताव आ सकते हैं। शाम को छह बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक शुरू होगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- फरवरी के तीसरे हफ्ते तक उत्तराखंड बजट सत्र, धामी सरकार की यह है खास तैयारी

प्रदेश में कृषि से संबंधित योजनाओं को लेकर कई फैसले हो सकते हैं। इसमें ड्रैगन फ्रूट खेती की नीति, कीवी, मोटे अनाज को बढ़ावा देने की नीति शामिल है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर जिले में ग्राम पंचायत सिरौली कलां को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ जंगल में घास काटने गए ग्रामीण पर बाघ ने किया हमला
स्ट्रीट चिल्ड्रन नीति भी कैबिनेट में रखी जा सकती है। वहीं, वेडिंग डेस्टिनेशन पॉलिसी और होम स्टे सेवायोजन को लेकर भी प्रस्ताव आ सकता है।