उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

देहरादून-(बड़ी खबर) प्रदेश के आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,

देहरादून न्यूज़- गढ़वाल और कुमाऊं के कुछ जिलों में आज भारी से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और पौड़ी के लिए यलो और कुमाऊं के अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि तेज गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पुराने समय से बसे लोगो को नोटिस दिए जाने पर जताई नराजगी……… पड़े पूरी खबर

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, दो जुलाई को गढ़वाल के बजाय कुमाऊं में भारी से भारी बारिश की आशंका है। गढ़वाल के भी कई इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है। उन्होंने तेज बारिश के दौरान पक्के मकानों में रहने की सलाह दी है। कहा, वाहनों और मवेशियों को खुले स्थान पर न रखें और यात्रा करने से बचें। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड पर कसा शिकंजा, घर की कुर्की कर खिड़की दरवाजे तक उखाड़ आई पुलिस