उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- यहाँ एक महिला और शिशु का क्षत-विक्षत शव मिलने से मचा हड़कंप

देहरादून न्यूज़- शिमला बाईपास रोड पर बड़ोवाला में एक महिला और शिशु का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। खाले में कूड़े के बीच शव पड़े देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। हालांकि, अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : (बड़ी खबर) यहां DM का सख्त एक्शन, खंड शिक्षा अधिकारी को दी प्रतिकूल प्रविष्टि, वेतन भी रोकने के दिये निर्देश, आदेश जारी

मंगलवार शाम को कोतवाली पटेल नगर में सूचना प्राप्त हुई कि बड़ोवाला क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास खाले में शव पड़ा है। पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, वहां पहले से क्षेत्रवासियों की भीड़ जमा थी और शव से दुर्गंध उठ रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- उत्तरकाशी में आज सुबह फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, छह दिन में नौ बार कांपी धरती, लोग डरे सहमे

पुलिस के अनुसार, खाले में एक महिला व एक करीब तीन माह के शिशु का शव दो से तीन दिन पुराना शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शव के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला और न ही क्षेत्र में किसी ने शव की पहचान की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य धाम के निकट स्थापित होने वाले सब स्टेशन के निर्माण के संबंध में विद्युत विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ की बैठक

शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं, क्षेत्रवासियों ने महिला और बच्चे की हत्याकर शव को पुल के पास खाले में फेंके जाने की आशंका जताई है।