उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है और साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। वहीं बारिश होने से पहाड़ी जनपदों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से लोग बेहाल है और लोग जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां जिलाधिकारी ने लिया बड़ा एक्शन, इस अधिकारी को किया निलंबित

 

गौर हो कि देहरादून मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनिदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया है। मौमस विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ आर्मी का ट्रक हुआ हादसे का शिकार, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल।

 

वहीं झोंकेदार हवाएं (30-40 kmph) चलने की संभावना जताई है. जिसके लिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है और साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। वही बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान मुख्यत: साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 37°C व 22°C के लगभग रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में 91 लाख की गड़बड़ी आई सामने, 17 संस्थानों ने अपात्र छात्रों को दे दिया वजीफा