उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- इस विभाग के अधिकारी ने मांगा 75 हजार का कमीशन, ऑडियो वायरल

देहरादून न्यूज़- वन विकास निगम के एक अधिकारी ने लकड़ी का लॉट दिलवाने और बिल पास करने के लिए 75 हजार कमीशन मांगा। इस बातचीत का ऑडियो वायरल होने से निगम में हड़कंप मचा है। यूके बुलिटीन इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

 

आडियो में खुद को वन निगम का अधिकारी बताने वाला शख्स कह रहा है कि वह पिछले पैंतीस साल से निगम में कार्यरत है। ऐसे में वह सब जानता है कि किस काम में कितना लाभ है। उसने ठेकेदार को तीन लाख का फायदा बताकर 75 हजार का कमीशन मांगा। जब ठेकेदार ने देने में असमर्थता जताई। तो उसने पचास हजार देने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ जंगल में पत्ते लेने गए दो युवकों पर जंगली जानवर ने किया हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

 

ये भी कहा कि वह आफिस में कोई रिपेयरिंग या अन्य काम दिखाकर तीस हजार का एक फर्जी बिल पास करवाएगा। जिसका चेक से भुगतान ठेकेदार को करेगा। लेकिन ठेकेदार को उसमें से 25 हजार उसे वापस करने होंगे, ताकि उसके 75 हजार पूरे हो जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- आज भी दून समेत छह जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट

 

 

मामले की जांच कराई जा रही है। अगर इसमें सत्यता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सुबोध उनियाल, वन मंत्री

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ होटल में युवती की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के मामले ने लिया नया मोड़, युवती के परिजन पहुंचे नैनीताल, तो हुआ नया खुलासा, पढ़े पूरी खबर।