उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून – अब निजी स्कूल तीन साल से पहले नहीं बढ़ा सकेंगे फीस, पढ़े खबर

देहरादून न्यूज़- शहर के निजी स्कूलों की मनमानी पर शिक्षा विभाग लगाम कसने जा रहा है। अब ऐसे स्कूल तीन साल से पहले अपनी फीस में एक रुपया भी नहीं बढ़ा सकेंगे। शुक्रवार को एमकेपी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बीईओ प्रेम स्कूलों लाल भारती ने साफ शब्दों में अल्टीमेटम दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सीएम धामी का बड़ा बयान-  इस विधानसभा सत्र में विधेयक लाकर प्रदेश में जल्द लागू होगा यूसीसी

 

उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल अगर फीस के मानकों की अनदेखी करते हैं तो शिक्षा विभाग उनकी मान्यता भी निरस्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग के नियम-कायदों से ही चलना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(दुःखद) यहाँ सड़क पर बने गड्ढे ने ली शिक्षक की जान, परिवार में मचा कोहराम

 

वही बैठक में विभागीय अफसरों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि निजी स्कूलों में मानकों के अनुसार पढ़े-लिखे और ट्रेंड शिक्षक नहीं रखे जा रहे हैं। इसे लेकर भी बीईओ ने सख्त निर्देश दिए कि सभी स्कूल न्यूनतम अर्हता और ट्रेनिंग वाले शिक्षक ही रखें। इसे लेकर जल्द ही स्कूलों को सर्वे करने की भी जानकारी दी गई। अफसरों ने स्कूलों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  गौला खनन समिति का 64 वें दिन भी धरना जारी स्टोन क्रशर संचालकों को दो टूक 40 रुपया दो भाड़ा नहीं तो उठाएंगे यह गंभीर कदम