उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- अब नंदा गौरा योजना के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगी रसीद।

देहरादून न्यूज़– राज्य में अब तक नंदा गौरा योजना के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को केवल उम्मीद पर जीना पड़ता था। लेकिन अब इस योजना में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने की रसीद मिलेगी। जिसके आधार पर वह पता कर सकेंगे। दरअसल उपनिदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विक्रम सिंह ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एक प्रदेश एक रायल्टी की मांग को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति का धरना 18 वें दिन जारी

दरअसल सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आसिफ ने यह मामला उठाया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि आवेदन प्राप्ति की रसीद में होने से आवेदक के पास कोई भी प्रमाण नहीं होता है कि उसने नंदा गौरा योजना के तहत आवेदन किया है लिहाजा अब उन्हें रसीद मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल - यहाँ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रैन में लाश मिलने से सनसनी