उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- यहाँ घी का बड़ा डिब्बा लाने पर मां ने बेटी को डांटा, नाराज होकर बेटी ने लगा ली फांसी, पुलिस ने ऐसे बचाई युवती की जान।

देहरादून न्यूज़: यहाँ मामूली सी बात को लेकर बेटी इतनी गुस्सा हो गई कि उसने खुद को कमरे में बंद कर दिया और फंदे से झूल गई। वही मां व पड़ोसियों ने जब खिड़की से देखा तो तत्काल कंट्रोल रूम में फोन किया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर समय रहते युवती को नीचे उतारा और निजी वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया। अब युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेश साह के मुताबिक सालावाला से किसी ने कंट्रोल रूम पर फोन किया ओर कहा कि एक युवती ने खुद को कमरे में बंद करके फांसी लगा ली है। वही सूचना मिलते ही तत्काल हाथीबड़कला चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश को मौके पर भेजा गया। जब उन्होंने खिड़की से देखा तो युवती फंदे से लटकी हुई थी। चौकी इंचार्ज ने सिपाहियों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा और तत्काल युवती को फंदे से नीचे उतारा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कांग्रेस को अभी और लग सकते हैं झटके, कई नेता भाजपा के संपर्क में- इनमें कुछ विधायक भी

वही इंस्पेक्टर ने बताया कि उस समय तक युवती की सांसें चल रही थी। चीता कर्मचारियों की मदद से युवती को लिंक रोड और वहां से पुलिस के वाहन से मुख्य रोड तक लाया गया। इतने में एंबुलेंस पहुंच गई तो युवती को उसमें शिफ्ट कर दून अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ चिकित्सकों के अनुसार युवती की हालत खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें 👉  जगदीश पंत बने भाजपा बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष

वही पुलिस के अनुसार, युवती को उसकी मां ने सुबह घर का सामान लेने भेजा था। सारा सामान लिस्ट के अनुसार था। बस घी का डिब्बा वह बड़ा ले आई थी। युवती की मां ने पूछा था कि वह इतना बड़ा डिब्बा क्यों ले आई। तो युवती ने उसे वापस करने की बात कही। लेकिन, बातों ही बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि मां ने उसे डांट दिया। इसके बाद उसकी मां किचन में काम करने चली गई। कुछ देर बाद देखा कि बेटी कहीं नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कमरों में झांकना शुरू किया। एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने खिड़की से देखा तो बेटी फंदे पर लटक रही थी। वह प्राइवेट कंपनी में काम करती है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ भंडारे में जा रहे दो चचेरे भाई नदी के तेज बहाव में बहे, एक को बचाया, दूसरे का शव बरामद।