उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- अब नहीं आएगी इलाज में दिक्कत, धामी सरकार ने बढ़ाई डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र

देहरादून न्यूज़– प्रदेश सरकार ने विशेषज्ञ डाक्टरों को नये साल का तोहफा दिया है। सरकार ने विशेषज्ञ डाक्टरों को सेवा लाभ देते हुए उनके सेवानिवृत्त की आयु सीमा बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पूर्णागिरि धाम जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर मस्जिद की तरफ से हुआ पथराव, जामा मस्जिद कमेटी के लोगों से पूछताछ, अज्ञात के विरुद्ध हुआ केस दर्ज

 

 

विशेषज्ञ डाक्टर अब 65 वर्ष की आयु तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे। पहले यह आयु सीमा 60 वर्ष थी।स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले 14 पर हुआ केस दर्ज।

 

 

उन्होंने कहा कि आयु सीमा में वृद्धि किये जाने से प्रदेश के 550 विशेषज्ञ डाक्टरों को लाभ मिलेगा। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी दूर हो सकेगी और सुदूर ग्रामीणों को भी विशेषज्ञ डाक्टरों का लाभ मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नयागांव में गोर्खा एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसियेशन में निर्मित टिन शेड़ का लोकार्पण के दौरान जनसभा को सम्बोधित किया।