देहरादून- तुम ही मोईन हो…हां सुना और घर के बाहर खड़े युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने दाग दी गोली

बंजारावाला के चानचक चौक पर शनिवार दोपहर घर के बाहर खड़े युवक को बाइक पर आए बदमाशों ने गोली मार दी। महज एक फीट की दूरी से चलाई गई गोली युवक के कंधे के पास छाती में लगी है। घायल युवक का पटेलनगर स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हमला किसी पुरानी रंजिश के चलते होना माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है। घायल ने युवकों की पहचान अपने ही गांव के रहने वालों के रूप में की है। उससे कुछ विवाद का भी पुलिस को पता चला है, जिनकी पुलिस तस्दीक कर रही है। घटना शनिवार को चानचक चौक स्थित साजिद मलिक के घर के बाहर हुई। जानकारी के मुताबिक साजिद मलिक का साला मोईन पुत्र यासीन गत पांच महीने से उनके घर पर रह रहा है। वह सहारनपुर के बिहारीगढ़ के गांव कुरड़ी खेड़ा का रहने वाला है। मोईन दोपहर करीब सवा दो बजे अपनी भांजी को स्कूल से घर लेकर आया था।
घायल मोईन ने पुलिस को बताया है कि बाइक पर दो युवक आए थे। जबकि, उनका एक साथी दूर खड़ा हुआ था। इन दोनों युवकों ने पूछा कि तुम ही मोईन हो…। मोईन ने हां कहा…। कुरड़ीखेड़ा वाला… मोईन ने जैसे ही हां कहा पीछे बैठे युवक ने उसकी छाती पर गोली दाग दी। गनीमत रही कि युवक को गोली दिल से ऊपर कंधे के नीचे लगी। इस बात से यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि रंजिश तो किसी से मोईन की थी, लेकिन गोली चलाने वाले बदमाश उसे नहीं जानते थे। लिहाजा, यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि मोईन से रंजिश रखने वालों ने उसे गोली मारने के लिए बदमाशों को भेजा था। हालांकि, मोईन उन्हें पहचान गया। बाइक सवार युवक उसके गांव के उनसे अलग समाज के रहने वाले थे। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। युवक घटना को अंजाम देने के बाद सहारनपुर की ओर ही भागे हैं।
