उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- टिहरी के दो जवानों के आश्रितों को मिली सरकारी नौकरी, सीएम धामी ने दी मंजूरी

देहरादून न्यूज़– देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों के परिवारों के प्रति उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिले के दो शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मंजूरी प्रदान की है।

 

 

इस निर्णय के तहत शहीद जगेंद्र सिंह की पत्नी किरन को टिहरी जिलाधिकारी कार्यालय में समूह ‘ग’ के पद पर नियुक्त किया जाएगा। वहीं, शहीद आदर्श नेगी के भाई अभिषेक नेगी को लोक निर्माण विभाग, नई टिहरी के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में समूह ‘ग’ के पद पर सेवा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- प्रदेश में कर्मचारियों के स्थानांतरण को लेकर आया नया अपडेट, सरकार ने तिथि बढ़ाई, आदेश हुआ जारी

 

 

राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट नियमावली बनाई है जिसके अंतर्गत भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों में शहीद होने वाले उत्तराखंड के स्थायी निवासियों के आश्रितों को राज्य सेवा में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति दी जाती है। इन्हीं प्रावधानों के अंतर्गत टिहरी गढ़वाल के इन दोनों परिवारों को राहत और सम्मान प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने नगर में चलाया सत्यापन अभियान, 300 से अधिक श्रमिकों का किया ऑनलाइन "पहचान एप के माध्यम से किया सत्यापन

 

 

यह कदम केवल प्रशासनिक औपचारिकता नहीं है, बल्कि एक मजबूत संदेश है कि जो देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करते हैं, उनके परिवारों को सरकार कभी अकेला नहीं छोड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  पंखुड़ियाँ सीजन-12, एकल नृत्य में यज़दान व दीपांशी जोशी प्रथम रहे।

 

 

शहीदों के परिवारों के चेहरों पर लौटी यह उम्मीद न केवल सम्मान का प्रतीक है, बल्कि आने वाले समय में अन्य परिवारों के लिए भी एक प्रेरणादायी मिसाल बनेगी।