उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड (बड़ी खबर) प्रदेश के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि कक्षा छह से पीजी तक इतने फीसदी अंक प्राप्त करने वाले हर छात्र को मिलेगी छात्रवृत्ति, पढ़े पूरी खबर।

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड राज्य में कक्षा छह से पीजी तक 70 प्रतिशत अंक लाने वाले हर छात्र को अब छात्रवृत्ति देने की तैयारी सरकार कर रही ह है। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा, इस दायरे में कितने छात्र आएंगे, इसका अध्ययन किया जा रहा है। प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(गजब) यहाँ एक युवक ऑपरेशन से बना किन्नर, अब असली किन्नरों के लिए बन गया मुसीबत, पढ़े पूरी खबर।

शिक्षा मंत्री के मुताबिक उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जो सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को इतने बड़े स्तर पर छात्रवृत्ति देने जा रहा है। राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के यूजी और पीजी के हर संकाय के पहले से तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को हर महीने 1500 से पांच हजार रुपये तक छात्रवृत्ति मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के सभी सरकारी अस्पतालों में अब इलाज होगा सस्ता, लागू होगा एक पर्ची एक शुल्क, मरीजों को इनपर भी मिलेगा लाभ

सरकारी महाविद्यालय के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन करना होगा। इसके बाद उपलब्ध कराई गई सूचना की महाविद्यालय प्राचार्य और विश्वविद्यालय कुलसचिव पुष्टि करेंगे। आवेदन दाखिले के 20 दिन के भीतर करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ काठगोदाम रेलवे स्टेशन में जीआरपी कांस्टेबल ने बचाई महिला की जान, देखे वीडियो