उत्तराखण्डकुमाऊं,

दिनेश चंद्र चौनियाल को आँचल दुग्ध संघ में 29 वर्षों की सेवा पर भावभीनी विदाई

लालकुआं न्यूज- नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के वरिष्ठ क्षेत्र पर्यवेक्षक दिनेश चंद्र चौनियाल 29 वर्षों की उत्कृष्ट सेवाओं के बाद सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर संघ के प्रशासनिक भवन परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया, जहाँ दुग्ध संघ परिवार ने उन्हें श्रद्धा व सम्मान के साथ विदा किया।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में उत्तरायणी कौतिक का भव्य उद्घाटन

 

समारोह में चौनियाल को शॉल, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष मुकेश बोरा व अधिकारियों ने उन्हें संघ की “रीढ़” बताते हुए उनकी ईमानदारी, निष्ठा और कार्यकुशलता की सराहना की उनकी मेहनत व समर्पण से समितियाँ नई ऊँचाइयों तक पहुँचीं और उन्होंने सभी के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) कल यानी 1 अप्रैल से इन वाहनो का पंजीकरण हो जाएगा रद्द, नहीं चल पाएंगे सड़कों पर, जानिए कारण...

 

इस मौके पर दुग्ध संघ संचालक मंडल सदस्य गोविन्द मेहता, कृष्ण कुमार शर्मा, आनन्द सिंह नेगी, किशन सिंह बिष्ट, सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, सहायक प्रबंधक एमआईएस मोहन चंद्र जोशी, प्रभारी कारखाना धर्मेंद्र राणा, प्रभारी लेब रमेश आर्या, एएच प्रभारी डॉ. रमेश मेहता, विपणन प्रभारी विपिन तिवारी, रश्मि धामी, ख़लील अहमद सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड- (गजब) यहां मां गई जेल, तो बेटी ने मायके आकर संभाल लिया अवैध स्मैक का धंधा, बेटी भी पहुंची सलाखों के पीछे, जानिए पूरा मामला