उत्तराखण्डकुमाऊं,

जग्गी बंगर सीट से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी किरन जोशी ने किया व्यापक जनसंपर्क, मांगा आशीर्वाद

हल्द्वानी न्यूज- जिला पंचायत चुनाव को लेकर हल्द्वानी की प्रतिष्ठित जग्गी बंगर सीट पर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ग्राम प्रधान किरन जोशी ने आज क्षेत्र की अनेक ग्राम सभाओं में पहुंचकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया और जनता से विकास के लिए आशीर्वाद मांगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ खेत में घास काट रही थी महिला, तभी आदमखोर से हुआ सामना, ऐसी हालत में मिली महिला की लाश

 

 

किरन जोशी ने कहा कि “पूर्व में जब जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना था, तब उनके कार्यकाल में क्षेत्र में अनेक विकास कार्य कराए गए। यदि इस बार फिर जनता उन्हें अवसर देती है तो वह विकास की गति को और तेज करेंगी और जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगी।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत को देखने पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर

 

 

इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ उनके पति, निवर्तमान ग्राम प्रधान, वरिष्ठ समाजसेवी एवं राज्य आंदोलनकारी शंकर जोशी भी शामिल रहे। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि किरन जोशी के चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ रियल स्टेट कारोबारी ने जबरन महिला कर्मी को शराब पिलाकर किया दुष्कर्म, महिला की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज।

 

 

किरन जोशी को जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों का भरपूर समर्थन मिलता दिखाई दिया। लोगों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र का चहुँमुखी विकास संभव है।