उत्तराखंड- यहाँ डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत, चालक गिरफ्तार

जोशीमठ (चमोली)- जोशीमठ से लगभग 12 किलोमीटर पहले गुलाबकोटी में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बद्रीनाथ हाईवे पर डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति को हल्की चोटें आई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5:30 बजे रविग्राम जोशीमठ निवासी सुधीर बिष्ट अपनी पत्नी ललिता (28 वर्ष) के साथ स्कूटी से सीमेंट फैक्ट्री की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गुलाबकोटी में आगे चल रहे डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश में उनकी स्कूटी डंपर की चपेट में आ गई। हादसे में ललिता डंपर के नीचे आ गईं और डंपर उन्हें घसीटते हुए आगे तक ले गया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और बद्रीनाथ यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्री मौके पर एकत्र हो गए। वहीं, जोशीमठ थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और डंपर चालक को हिरासत में ले लिया। मृतका का शव कब्जे में लेकर सीएससी जोशीमठ भेजा गया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

