उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी में हुई हिंसा के चलते लालकुआँ हार्ट बाजार में पसरा सन्नाटा, दोपहर बाद भी नहीं लगी बाजार

लालकुआं न्यूज़– हल्द्वानी के बनभूलपुरा में दिनांक 08-02-2024 को हुए बवाल के तीसरे दिन बाद भी धारा 144 का असर हल्द्वानी से सटे क्षेत्र विधानसभा लालकुआं में भी देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी ने ली कानून व्यवस्था को लेकर हाई प्रोफाइल बैठक, वेरिफिकेशन ड्राइव सख्ती से चलाने के दिए निर्देश

लालकुआँ जहां साप्ताहिक हॉट बाजार बुधवार व शनिवार को लगती थी, लालकुआं तहसील व नगर पंचायत के बीचों बीच लगने वाली साप्ताहिक हार्ट बाजार सुबह ही लग जाती थी। जो आज दोपहर बाद बंद रही। लालकुआँ नगर पचायत क्षेत्र से सटे हल्दूचौड़ से लेकर बिन्दुखत्ता के लोग लालकुआं साप्ताहिक बाजार आते थे, लेकिन हल्द्वानी बवाल के बाद धारा 144 लगी रही, जिससे क्षेत्र में सन्नटा पसरा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कैबिनेट विस्तार...फेरबदल को लेकर फैसले की घड़ी करीब, महेंद्र भट्ट और बलूनी का बयान आया सामने

फ़ोटो परिचय :- साप्ताहिक हॉट बाजार