उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी में हुई हिंसा के चलते लालकुआँ हार्ट बाजार में पसरा सन्नाटा, दोपहर बाद भी नहीं लगी बाजार

लालकुआं न्यूज़– हल्द्वानी के बनभूलपुरा में दिनांक 08-02-2024 को हुए बवाल के तीसरे दिन बाद भी धारा 144 का असर हल्द्वानी से सटे क्षेत्र विधानसभा लालकुआं में भी देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यूपी के 'नीले ड्रम' के बाद उत्‍तराखंड में 'आग' वाला कांड, पत्नी ने पेट्रोल छिड़क कर पति को जलाया, पत्नी फरार

लालकुआँ जहां साप्ताहिक हॉट बाजार बुधवार व शनिवार को लगती थी, लालकुआं तहसील व नगर पंचायत के बीचों बीच लगने वाली साप्ताहिक हार्ट बाजार सुबह ही लग जाती थी। जो आज दोपहर बाद बंद रही। लालकुआँ नगर पचायत क्षेत्र से सटे हल्दूचौड़ से लेकर बिन्दुखत्ता के लोग लालकुआं साप्ताहिक बाजार आते थे, लेकिन हल्द्वानी बवाल के बाद धारा 144 लगी रही, जिससे क्षेत्र में सन्नटा पसरा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां मछलियां पकड़ने नदी में उतरे हजारों ग्रामीण, ढोल-नगाड़ों पर झूमे, जाने इसकी वजह, पढ़े पूरी खबर।

फ़ोटो परिचय :- साप्ताहिक हॉट बाजार