उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ गश्त के दौरान वनकर्मियों के सामने अचानक आए चार बाघ, वीडियो में देखें इसके बाद क्या हुआ?

रामनगर न्यूज़- रोजाना की तरह कोसी रेंज के जंगल में गश्त कर रही वन विभाग की टीम का सामना उस वक्त रोमांचक दृश्य से हुआ, जब अचानक चार बाघ झाड़ियों से निकलकर खुले में आ गए। घटना शुक्रवार को रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के बेला बीट में हुई।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक, वन दरोगा, वन रक्षक और दो वाचरों की टीम चौकसी के साथ गश्त कर रही थी। तभी करीब 50 मीटर दूर झाड़ियों से अचानक चार बाघ निकलकर खुले क्षेत्र में आ गए। बाघों को सामने देख वनकर्मी घबरा गए और शोर न मचाते हुए धीरे-धीरे पीछे हटकर एक पेड़ पर चढ़ गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहां दोस्तो के संग नहाने गए किशोर की वाटरफॉल में डूबने से हुई मौत

 

 

चारों बाघ वनकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद उन्हें नजरअंदाज करते रहे और आपस में खेलने व लड़ने के अंदाज में दिखे। इस दौरान पेड़ पर मौजूद वनकर्मियों ने अपने मोबाइल से बाघों की उछलकूद का वीडियो भी बना लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- खाद्य पदार्थों में थूकने वालों पर अब नजर रखेगी LIU, पुलिस अलर्ट, डीजीपी ने दिए सभी पुलिस कप्तानों को ये निर्देश

 

 

एक ही परिवार के चार बाघ

काफी देर बाद जब बाघ वहां से चले गए तो वनकर्मी सुरक्षित दूसरी ओर निकल पाए। रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला ने बताया कि ये चारों बाघ एक ही परिवार के हैं – एक बाघिन और उसके तीन शावक। यह संकेत है कि जंगल में बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ स्पा सेंटर पर चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़, महिला समेत चार गिरफ्तार, पांच पीड़िताएं मुक्त

 

 

कोसी रेंज के रेंजर शेखर चंद्र तिवाड़ी ने बताया कि यह इलाका टेड़ा गांव की आबादी से महज डेढ़ सौ मीटर दूर है। ऐसे में लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है। ग्रामीणों को भी बाघों से सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है और विशेष सतर्कता बरती जा रही है।