उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ सत्यापन के दौरान मिले 41 सदिग्‍ध लोग, मच गया हड़कंप, बस में भरकर थाने ले गई पुलिस

  • पुलिस के सत्यापन अभियान में नहीं दे सके सही जानकारी
  • पुलिस की ओर से कलियर में एसपी देहात के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर चला सत्यापन अभियान

 

रुड़की न्यूज़- कलियर में पुलिस की ओर से सुबह होते ही एसपी देहात के नेतृत्व में सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 547 किरायेदार एवं घेरलू नौकर का सत्यापन किया गया। 

इस दौरान 41 लोग ऐसे मिले जोकि सही जानकारी नहीं दे पाए। इन सभी को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन रोशनबाद में रखा गया है। उरनसे पूछताछ की जा रही है।

किरोयदार, नौकर आदि का सत्यापन

एसपी देहात शेखर सुयाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार एवं सीओ लक्सर नताशा सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस एवं पीएसी के साथ यहां पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। अभियान के दौरान विभिन्न दुकान, मकान एवं अन्य स्थानों पर रहने वाले किरोयदार, नौकर आदि का सत्यापन शुरु किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में छात्र के साथ हुआ था यौन शोषण, एक्‍शन मोड में सीएम धामी, DGP को दिए कार्यवाही करने के निर्देश

पुलिस को कर रहे थे गुमराह

होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस आदि में छानबीन की गई। इसके अलावा विभिन्न झोपड़ पट्टी में जाकर छानबीन की गई। इस दौरान 547 व्यक्ति तो सही मिले, उनका सत्यापन भी हो गया, लेकिन 41 लोग ऐसे मिले जोकि पुलिस को गुमराह करती हुई जानकारी देते रहे। कोई अभिलेख आदि भी नहीं दिखा पाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गढ़वाल कांग्रेस मुक्त, अब टिहरी सीट पर कोशिश तेज, एक और विधायक पर भाजपा की निगाह
सभी को बस में भरकर रोशनाबाद पुलिस लाइन भेज दिया गया है। यहां पर सभी से पूछताछ हो रही है। पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान करीब एक लाख रुएये का जुर्माना भी वसूल किया है। पुलिस की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना सत्यापन के कोई भी किरायेदार या नौकर आदि नहीं रखेगा, पुलिस को संदिग्धों के बारे में जानकारी देगा।