उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता — कोई नुकसान नहीं

उत्तरकाशी न्यूज़– उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में मंगलवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भारतीय भू-विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप शाम 7 बजकर 30 मिनट 10 सेकंड (IST) पर आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई।

 

 

भूकंप का केंद्र 31.15 अक्षांश और 77.99 देशांतर पर, जमीन के अंदर 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। झटके कम तीव्रता के थे, इसलिए किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ लुटेरी दुल्हन की गजब कहानी, एक महीने साथ रहकर पति को किया कंगाल, गहने-नगदी लेकर हुई फरार

 

 

 

उत्तरकाशी जिला भूकंपीय दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है। हिमालय की भौगोलिक संरचना के कारण यह इलाका अक्सर हल्के-फुल्के झटके महसूस करता रहता है।

 

⚠️ 1991 की यादें फिर हुई ताज़ा

उत्तरकाशी में भूकंप का नाम आते ही लोगों को 20 अक्टूबर 1991 का वह भयावह दिन याद आ जाता है, जब रिक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता के भूकंप ने पूरे गढ़वाल हिमालय क्षेत्र को हिला दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  RBI ने इन दो बैंकों पर ठोका जुर्माना, ग्राहकों पर क्‍या होगा असर?

 

 

उस विनाशकारी भूकंप में

768 लोगों की मौत हुई थी,

5066 लोग घायल हुए थे,

 

और 20,184 घर पूरी तरह ढह गए थे।
लगभग 74,000 से अधिक मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा था।

 

उस समय भूकंप के झटके दिल्ली तक महसूस किए गए थे। भूकंप के बाद दो महीने तक इलाके में 142 बार झटके दर्ज किए गए थे। भागीरथी और भीलांगना घाटियों में भारी भूस्खलन भी हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) लोकसभा चुनाव आते ही कांग्रेस को झटके पे झटका, अब इस मंत्री ने कांग्रेस को दिया त्याग पत्र

 

 

🌍 स्थानीय प्रशासन ने की अपील

उत्तरकाशी प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।

 

सौभाग्य से मंगलवार शाम आए इस भूकंप से किसी भी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन प्रशासन और आपदा टीमें अलर्ट मोड पर हैं।