सेंचुरी पेपर मिल में भूकंप से हड़कंप

लालकुआं न्यूज़– शुक्रवार सुबह सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं में अचानक भूकंप के तेज़ झटके महसूस होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मिल परिसर में भारी क्षति की स्थिति पैदा होते ही राहत व बचाव दलों की तेज़ गतिविधि देखकर आसपास के क्षेत्रवासी भी दहशत में आ गए और कुछ समय तक इसे वास्तविक आपदा ही मानते रहे।

जानकारी के अनुसार पूर्वाह्न 9:59 बजे 6.3 रिएक्टर स्केल की तीव्रता वाला भूकंप आने की सूचना मिलते ही मिल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। झटकों के बाद मिल के बॉयलर में गंभीर दरारें आने और ज्वलनशील पदार्थ का रिसाव शुरू हो जाने से हालात और चिंताजनक हो गए। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कुल 12 लोग प्रभावित हुए जिनमें 9 को मामूली चोटें, 2 लोग गंभीर रूप से घायल और 1 व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति सामने आई।
भूकंप की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, उप जिलाधिकारी रेखा कोहली, तहसीलदार पूजा शर्मा और कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन सिंह राणा तत्काल राहत बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर की सहायता से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजने की प्रक्रिया भी तत्काल शुरू की गई।
जिलाधिकारी कार्यालय में एनआईसी के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मौके की स्थिति का विस्तृत मूल्यांकन किया गया तथा सभी विभागों से रीयल-टाइम अपडेट लिए गए। राहत कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, वन विभाग, लोनिवि, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, प्रशासन और आईटीबीपी की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
ध्यान देने योग्य है कि पूरा घटनाक्रम आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने हेतु आयोजित मॉक ड्रिल का हिस्सा था, लेकिन इसकी वास्तविक जैसी योजना और क्रियान्वयन ने इसे असली आपदा जैसा माहौल बना दिया।






