हाथियों का जयपुर खीमा व दुर्गा भगवानपुर में तांडव, किसानों की एकड़ो फसल रौदी
लालकुआं(हरीश पनेरू)
ग्राम पंचायत जयपुर खीमां व दुर्गा भगवानपुर में देर रात में हाथियों के झुंड लगभग सायं 8 बजे खेतों में प्रवेश कर किसानों की गेहूं गन्ना व अन्य फसलों को रौंद जाते हैं, जहां एक और फसलों का तो नुकसान हो ही रहा है वही जान माल का भी खतरा बना हुआ है, गांव के लोग इन दिनों हाथियों की घुसपैठ से भारी दहशत में हैं। ग्राम प्रधान सीमा पाठक की पहल पर वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्य एवं टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया, वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के झुंड से उनकी जान को भी खतरा बना हुआ है, ग्रामीण हाथियों से जान-माल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने बावत वन महकमे से कई बार गुहार कर चुके हैं पर अब तक कुछ नहीं हो पाया है। वही इस संबंध में ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने मांग की की जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनके खेतों का मौका मुआयना करवाया जाए, जिससे किसानों को उचित मुआवजा मिल सके, इस दौरान किसान कमला देवी, जीवन कबडवाल, रमेश कबडाल, गिरीश कबड़वाल, पूरन चन्द्र भंडारी, गोपाल जोशी, निरंजन कुमार जोशी, मथुरादास जोशी, भवानी जोशी, प्रकाश जोशी समेत दर्जनों किसान जिनकी गेहूं एवं गन्ने की फसल को भारी क्षति पहुंचाई है मौजूद रहे।