उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून में धरने के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की बिगड़ी तबियत किया अस्पताल में भर्ती. देखे वीडियो

देहरादून– देहरादून में पुलिस मुख्यालय की और कूच करते हुए जब कांग्रेसियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। पूर्व सीएम हरीश रावत यहां अचानक जमीन पर लेट गए और इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में शाम को फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, एक ही दिन में दो बार हिली धरती

कल राजधानी देहरादून में प्रदर्शन के दौरान युवाओं के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच घंटाघर के पास विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें वहाँ से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहां आर्मी केंट हल्द्वानी में तैनात तेलगाना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बिहार आर्मी के हल्द्वानी में तेलंगाना के जवान क मौत, परिजनों में कोहराम

देहरादून कांग्रेस भवन से कुछ दूरी पर पुलिस मुख्यालय की और कूच करते हुए जब कांग्रेसियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान हरीश रावत जमीन पर लेट गए। तबीयत बिगड़ने पर काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस उन्हें एक एबुलेंस से ले गई।