उत्तराखण्डकुमाऊं,

दिवाली पर उजड़ गया परिवार: पिथौरागढ़ में दो मंजिला मकान आग में जलकर खाक, बेटी की शादी के गहने भी राख में बदले

थल (पिथौरागढ़): दीपावली की रात जहां पूरे प्रदेश में खुशियों की रोशनी बिखरी हुई थी, वहीं पिथौरागढ़ जिले के थल तहसील के बल्याऊं गांव में एक परिवार के लिए यह रात कहर बनकर टूटी। यहां हयात सिंह मेहरा का दो मंजिला पुश्तैनी मकान भीषण आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस हादसे में बेटी की शादी के लिए तैयार किए गए सोने-चांदी के गहने, नकदी और जरूरी सामान सहित करीब 65 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

 

 

🔸 पूजा करने गए थे, लौटे तो जल रहा था घर

जानकारी के अनुसार, हयात सिंह मेहरा मंगलवार रात दिवाली पूजा के लिए अपने दूसरे मकान में गए थे, जो आग लगने वाले मकान से करीब सौ मीटर दूर स्थित है। इसी दौरान उनके रहने वाले दो मंजिला मकान में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, आग इतनी भीषण हो चुकी थी कि किसी का कुछ करना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह गोठ में बंधे मवेशियों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहाँ रिटायर्ड टीचर को बाघ ने बनाया अपना निवाला,घर से 50 मीटर दूर मिला अधखाया शव

 

 

🔸 घर का सारा सामान जलकर खाक

आगजनी में मकान के भीतर रखे छह बोरे धान, सात बोरे गेहूं, टीवी, पंखा, चक्की, बिस्तर, कपड़े, बर्तन, 90 हजार रुपये नकद, और बेटी की शादी के लिए तैयार किए गए पांच तोला सोने व 10 तोला चांदी के गहने सब कुछ जलकर खाक हो गया। परिवार ने वर्षों की मेहनत से जो कुछ जोड़ा था, वह सब एक रात में राख बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ट्रैक पर गिरी बिजली, ट्रैकिंग के लिए गए दो युवक झुलसे, पढ़े पूरी खबर।

 

 

🔸 बेटी की शादी की खुशियां बदलीं मायूसी में

हयात सिंह की बेटी रेनू मेहरा की शादी नवंबर में तय थी। माता-पिता ने बड़ी मेहनत से गहने बनवाए थे और विवाह की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन इस हादसे ने सारी खुशियां मातम में बदल दीं। परिवार अब इस सोच में डूबा है कि बेटी का विवाह कैसे संपन्न होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम ने की पीएम मोदी से मुलाकात, तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई, इन मामलों पर की चर्चा

 

 

🔸 शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना

घटना की जानकारी मिलने पर राजस्व विभाग की टीम बुधवार को गांव पहुंची। राजस्व उपनिरीक्षक सुमन भंडारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई गई है। नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।

 

 

🔸 दिवाली पर प्रशासन की तैयारी भी रही नाकाम

इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि दिवाली पर आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियां कागजों तक ही सीमित क्यों रह जाती हैं।