उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- बनभूलपुरा पत्थरबाजी मामले में पुलिस का ऐक्शन, 11 के खिलाफ एफआईआर, 7 गिरफ्तार

उत्तराखंड के हल्द्वानी में मंगलवार देर रात दो समुदायों के बीच बवाल हो गया था। यहां पथराव के बाद बुधवार को पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज कर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के बनभूलपुरा बीती रात को दो समुदाय में झगड़ा हो गया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर भीड़ जमा थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया। करीब आधे घंटे बाद पुलिस को कब्रिस्तान गेट पर पथराव की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- राहत वाली खबर, प्रदेश में सस्ती हुई बिजली, मई के बिल में मिलेगी इतनी छूट

 

 

पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो समुदायों में गाली-गलौज और पत्थरबाजी हो रही थी। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को तितर-बितर किया। अब ऐक्शन लेते हुए पुलिस ने 7 लोगों पर शिकंजा कसा है।

 

बाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर सौंपी। इसके आधार पर पुलिस ने शारिक अंसारी, मो. तारिक अंसारी, मो. कामिल अंसारी, शादाब अंसारी, अदनान अंसारी पुत्रगण मो. रफीक अंसारी निवासी सफदर का बगीचा तथा कुणाल सागर, अजय उर्फ लारा, शुभम सागर, सत्यकाम उर्फ गबरू, रोहन, अश्वनी कुमार, जो नया बस्ती के पास कब्रिस्तान गेट का रहने वाला है, उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(अच्छी खबर) प्रदेश में अब हफ्ते में एक दिन बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे बच्चे, पांच किलो से कम होगा बैग का वजन, पढ़े पूरी खबर।

 

 

इस मामले को लेकर सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 191(2) व 352 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। एसपी सिटी प्रकाश चंद के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक पक्ष टेंपो में बैठकर शराब पी रहा था, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों समुदायों के बीच मारपीट और पथराव हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ टला बड़ा सड़क हादसा, पहाड़ी से टकराया तीर्थयात्रियों का वाहन, हवा में लटका, बाल-बाल बची जान

 

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने आज सुबह मो. तारिक, मो. कामिल, शादाब, अदनान अंसारी, शारिक, सत्यकाम उर्फ गबरू और शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। आगे जांच जारी है।