उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड पुलिस चलाएगी ‘मित्र पुलिसिंग’ अभियान, डीजीपी

  • पुलिस मुख्यालय पर डीजीपी ने किया ध्वजारोहण
  • पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

देहरादून न्यूज़– स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने ध्वजारोहण किया और सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत पुलिस महानिदेशक ने पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा पदक एवं उत्कृष्ट-सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न प्रदान कर सभी पदक विजेताओं को बधाई दी।

इस मौके पर डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस प्रदेशभर में मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप समाज के साथ मिलकर सुरक्षा, सेवा और संवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वरिष्ठजनों और प्रबुद्धजनों से संवाद कर ‘मित्र पुलिसिंग’ अभियान प्रारंभ करेगी। इस अभियान का उद्देश्य आमजन के निकट जाकर उनकी सेवा, सुरक्षा और संवाद की समीक्षा, फीडबैक और सुझाव के माध्यम से पुलिस की कार्यकुशलता बढ़ाना होगा। अभियान में संपूर्ण प्रदेश के सभी थानों और चौकियों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, नागरिकों से भेंट करेंगे और मिष्ठान वितरण कर निरंतर जनसंवाद करेंगे। इन वृहद कार्यक्रमों की श्रृंखला का संपूर्ण विवरण जल्द ही जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हादसे का शिकार हुए यूपी के बाइक सवार, दो युवकों के अलकनंदा नदी में बहने की आशंका, पुलिस युवकों की तलाश में जुटी

कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता स्वतंत्रता दिवस

पुलिस महानिदेशक ने जान की आहुति देकर स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीरों को नमन किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश के स्वाभिमान, बलिदान और अदम्य साहस का प्रतीक है। यह दिन हमें कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है. यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम अपने देश को सुरक्षित, समृद्ध और शक्तिशाली बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें।

हर परिस्थिति में योगदान दे रही उत्तराखंड पुलिस

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा और शांति बनाए रखने में पुलिस बल की अहम भूमिका है. जवान दिन-रात सीमा पर, सड़कों पर और शहरों में, अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि की संस्कृति के अनुरूप पुलिस निरंतर हर परिस्थिति में हर मौसम में तत्परता के साथ अपना योगदान देती है। चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा, दैवीय आपदा सहित रूटीन की गतिविधिययों में उत्तराखंड पुलिस प्रमाणिकता के साथ योगदान दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की मटर गली में बीच बाजार भिड़ गए दो सांड, राहगीरों में मच गई अफरा- तफरी, किसी तरह दोनों सांडो को किया अलग

समृद्ध समाज का निर्माण भी हमारा कर्तव्य

उन्होंने कहा कि पुलिस बल का मुख्य उद्देश्य कानून और व्यवस्था को बनाए रखना, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अपराध को रोकना है और साथ ही राज्य पुलिस ने समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए भी कई कदम उठाए हैं। विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों, और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए कई पहल की गई है। उन्होंने कहा कि केवल कानून का पालन करना ही हमारा उद्देश्य नहीं है बल्कि स्वस्थ, शिक्षित और समृद्ध समाज का निर्माण भी हमारा कर्तव्य है। उत्तराखंड पुलिस ने समाज में जागरूकता फैलाने, नशा मुक्ति अभियान और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर भी महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नशे में कार चला रहे युवकों ने युवती से की अभद्रता, मौके पर पहुंची सीपीयू ने कार को सीज कर युवकों को किया पुलिस के सुपुर्द।

शहीद सैनिक दीपक सिंह की वीरता को नमन

पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने अपने गोपनीय सहायक महेश सिहं के बेटे शहीद सैनिक दीपक सिंह की वीरता को उत्तराखंड पुलिस की ओर से नमन किया और नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इन्होंने गत 14 अगस्त को देश की रक्षा में सीमा पर आतंकियों से लोहा लेते हुए कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी है। उनके शौर्य, अदम्य साहस और लीडरशिप पर गर्व है। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान आदि उपस्थित थे।