उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून: कैबिनेट बैठक में पांच अहम प्रस्तावों को मंजूरी, अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड में किए गए बड़े बदलाव

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक में आज कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में कुल पांच प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें शिक्षा विभाग से जुड़े एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई।

 

 

बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड की नियमावली में संशोधन किया गया है। अब तक जहां यह बोर्ड केवल मुस्लिम समाज तक सीमित था, वहीं अब इसमें सिख, ईसाई, जैन और पारसी समुदायों को भी शामिल किया जाएगा। इस कदम को सभी समाजों के हितों और समान विकास की दिशा में एक अहम निर्णय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कल से कुमाऊं में हजारों टैक्सी चालक जा सकते है हड़ताल पर, टैक्सी से सफर करने वालो के लिए नई टेंशन

 

 

इसके अलावा कैबिनेट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) से संबंधित रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ाने का फैसला भी लिया है, जिससे अधिक लोगों को इसमें पंजीकरण का अवसर मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- स्कूल और पुलों का होगा सुरक्षा ऑडिट, वेडिंग डेस्टिनेशन और स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन पर तेजी से काम के निर्देश – सीएम धामी

 

 

इसी के साथ कई विधेयकों को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। ये विधेयक आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सदन में पटल पर रखे जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – यहाँ ट्रक यूनियन की हड़ताल से सप्लाई ठप, हजारों ट्रकों के थमे पहिए, कारोबार पर पड़ेगा व्यापक असर

 

 

कैबिनेट के इन फैसलों को राज्य के सामाजिक और प्रशासनिक ढांचे में व्यापक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।