उत्तराखण्डकुमाऊं,

वन विभाग के अधिकारियों ने उत्तराखंड वन एंव पर्यावरण समिति के उपाध्यक्ष को जंगल मे ब्याप्त समस्याओं से कराया अवगत

लालकुआं न्यूज़- उत्तराखंड वन एंव पर्यावरण समिति के उपाध्यक्ष दीपक मेहरा ने तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के समस्त उप प्रभागीय वनाधिकारी और वन क्षेत्राधिकारियों की बैठक लेकर उनकी समस्याये सुनी। तथा मामले को मुख्यमंत्री से अवगत कराने का आश्वासन दिया।

 

डौली राजि के वन विश्राम भवन लालकुआ में दर्जा राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष वन एंव पर्यावरण समिति उत्तराखण्ड दीपक मेहरा द्वारा तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के समस्त उप प्रभागीय वनाधिकारी और रेंज अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में वन विभाग के विभिन्न मुदों पर उनके द्वारा सुझाव एंव समस्याओं के निस्तारण पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से वृक्षारोपण, वन व वन्य जीवों की सुरक्षा, मानव वन्य जीव संघर्ष एंव वन अग्नि दुर्घटना, जल संरक्षण पर सभी उप प्रभागीय वनाधिकारी व वन क्षेत्राधिकारियों द्वारा सुझाव दिये गये, दिये गये सुझावों को दर्जा मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – (बड़ी खबर) हल्द्वानी में लगाए गए कर्फ्यू को लेकर नया आदेश हुआ जारी, ये क्षेत्र कर्फ्यू से बाहर

 

 

तथा उपस्थित सभी उप प्रभागीय वनाधिकारी व वन क्षेत्राधिकारियों द्वारा दर्जा मत्री के द्वारा दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने का आश्वासन दिया गया, बैठक में अनिल कुमार जोशी उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला, संचिता वर्मा उप प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा, वन क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह पंवार डौली, चन्दन सिंह अधिकारी गौला, महेन्द्र सिंह रैकुनी रनसाली, घनानन्द चनियाल किशनपुर, जीवन उप्रैती बाराकोली, महेश चन्द्र जोशी खटीमा, राजेेन्द्र मनराल सुरई, केआर आर्य जौलासाल एंव वन विभाग के विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आज धनतेरस पर जरूर खरीदें नमक का पैकेट, फिर करें उससे ये खास उपाय, होगी मां लक्ष्मी की आप पर विशेष कृपा

 

 

सभा के अन्त में एक वृक्ष माँ के नाम पर पौधारोपण/वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।