उत्तराखंड के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं विधायक बिशन सिंह चुफाल ने नैनीताल दुग्ध संघ का निरीक्षण करते हुए, इस दुग्ध संघ को देश का सबसे आकर्षक एवं प्रेरणा स्रोत दुग्ध संघ बताया
लालकुआं न्यूज़- नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं में पूर्व सहकारिता मंत्री बिशन सिह चुफाल ने लोकल फार वोकल का नारा देते हुए कहा कि सरकार व सहकारिता एक सिक्के के दो पहलू है। उत्तराखण्ड में स्वरोजगार के क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन के साथ – साथ अन्य आय अर्जक कार्यक्रम भी चलाये जाने की जरूरत है।
नैनीताल दुग्ध संघ पहुचे पूर्व सहकारिता मंत्री एंव विधायक डीडीहाट बिशन सिह चुफाल का दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा व प्रबन्ध कमेटी सदस्यो ने जोरदार स्वागत करते हुए उनके द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किये गये कार्यो की जानकारी एवं प्रशंसा की और दुग्ध सहकारिता में राज्य सरकार के माध्यम से संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान पूर्व सहकारिता मंत्री एंव विधायक बिशन सिह चुफाल ने पूरे प्रदेश में नैनीताल दुग्ध संघ की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी पर जमकर प्रशंसा की और नैनीताल जनपद के दुग्ध उत्पादको की मेंहनत पर आभार जताते हुए कहा कि उनकी ही मेहनत का परिणाम है कि आज नैनीताल दुग्ध संघ में प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध उर्पाजित हो रहा है।उन्होंने इस दुग्ध संघ को देश का सबसे आकर्षक दुग्ध संघ बताते हुए इसे पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ की प्रगति देखकर पूर्व सहकारिता मंत्री गदगद हुए और उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में स्वरोजगार के क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ ही अन्य आय अर्जक कार्यक्रम भी संचालित किये जा सकते है।
वही इस अवसर पर सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह, यूसीडीएफ सामान्य प्रबन्धक डा.मोहन चन्द्र, कारखाना प्रबन्धक प्रहलाद सिह, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी अधिकारी डा.कुमार अजीत सिह, संचालक मण्डल सदस्य भगत सिह कुमटिया, आनन्द सिह नेगी, महिमन सिह चौहान, कृष्णकुमार शर्मा, दीपा रैकवाल, हेमा देवी, दीपा बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद, बिन्दुखत्ता मण्डल अध्यक्ष जगदीश पन्त, महामंत्री रमेश कुनियाल, बलवन्त खोलिया, युवामार्चा अध्यक्ष मनीष बोरा, पंकज कोरगां समेत तमाम कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद चुफाल ने दुग्धशाला का भ्रमण कर आंचल दुग्ध एंव दुग्ध उत्पादो के प्रसंस्करण के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। वैज्ञानिक तरीके से दूध एवं दुग्ध पदार्थ की प्रोसेसिंग देखकर पूर्व सहकारिता मंत्री अत्यंत प्रफुल्लित हो उठे।